lucknow

Apr 16 2024, 19:55

लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने किया यूपीएससी टॉप

लखनऊ । संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी सीएसई) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। 1016 आवेदकों ने सफलता पाई है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान रहे, जबकि तीसरे स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है। आईएएस 2023 की परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं।

लखनऊ के रहने वाले और यूपीएससी टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल आॅडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है।

आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला हैं। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरूआती पढ़ाई सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) अलीगंज में हुई। 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद आईपीएस और अब आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की।

इनके अलावा झांसी के अनिकेत शांडिल्य ने यूपीएससी में 12वीं रैंक पाई है। अनिकेत के पिता आलोक शांडिल्य जीआईसी में शिक्षक हैं। वहीं, सीतापुर में तैनात रहीं डिप्टी कलेक्टर फरहीन जाहिद ने यूपीएससी में सफलता पाई। उन्हें 241 रैंक मिली है।

सीतापुर में डिप्टी कलेक्टर रही फरहीन ने यूपीएससी में पाई सफलता

सीतापुर जनपद में बतौर डिप्टी कलेक्टर तैनात रहीं फरहीन जाहिद ने यूपीएससी परीक्षा में अपना परचम लहराया है। फरहीन जाहिद ने बताया कि वह मूल रूप से बांदा जनपद की निवासी हैं। बांदा शहर के मोहल्ला छावनी में रहती हैं। उनके पिता हाजी जाहिद रिटायर्ड एटीओ हैं। फरहीन ने यूपी पीसीएस में भी 14वां स्थान हासिल कर कामयाबी पाई थी। उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर सीतापुर में तैनाती मिली थी। वर्तमान में वह यूपीपीसीएस प्रबंधन अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं।

यूपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से परिणामों की घोषणा की। नोटिस में लिखा है, "संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।

lucknow

Apr 16 2024, 19:44

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल सेवा परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

लखनऊ। यूपीएससी परीक्षा-2023 का मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।

अपने आॅफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2023 में चयनित सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई!।

lucknow

Apr 16 2024, 19:43

नया संदेश दे रहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार में मुख्यमंत्री आवास पर दंगाइयों का सम्मान होता था। भाजपा सरकार ने दंगाइयों को उनके सही स्थान पर भेजा है। विकास के कार्यों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश नया संदेश दे रहा है।

मेरठ के शामली में मंगलवार को कैराना लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैंने कैराना क्षेत्र में जाकर देखा कि व्यापारी गतिविधियां चल रही है। मैं एक व्यापारी परिवार में गया। 2015 में उसी परिवार के एक सदस्य की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उस परिवार की बालिका बोली, अब डर नहीं लगता है। अमन-चैन है। मेरे पिता को जिसने गोली मारी थी, वह चौराहे पर दिखाई दिया था। मैंने कहा कि चिंता मत करो कि अब उसकी राम नाम सत्य की यात्रा निकलेगी। अगर अपराधी इस तरीके से घूमकर दहशत पैदा करेंगे तो आने वाली उनकी सात पीढ़ियां सोचेगी कि अपराध कैसे होता है। उस बिटिया का पत्र आया कि अब हम सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि गत वर्ष सीबीएसई की परीक्षा में शामली की बेटी ने टॉप किया था। पहले शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ता था, अब यहां की बेटियां परीक्षाओं में टॉप कर रही है। शामली, थानाभवन, कैराना में व्यापारी गतिविधियां बढ़ रही है। यह क्षेत्र पूरे देश को नया संदेश दे रहा है। व्यापारी कॉम्पलैक्स बन रहे हैं, सड़कें चौड़ी हो रही है। जो परिवर्तन शामली में देखने को मिल रहा है, यह परिवर्तन पूरे प्रदेश और देश में है। दुनिया में भारत का मान बढ़ा है। मेरठ से दिल्ली की दूरी चार-पांच घंटे लगते थे, आज 45 मिनट में पहुंच रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय बन रहा है। यहां के युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सामर्थ्य रखते हैं। गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। 12 करोड़ किसानों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते थे। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री आवास पर दंगाइयों का सम्मान होता था। इस सरकार में दंगाइयों को सही जगह पहुंचाया जा चुका है। इस सरकार में अपराधी का राम नाम सत्य हो रहा है। गन्ना किसानों को भुगतान किया जा रहा है। किसानों का पाई-पाई का भुगतान चुकता किया जाएगा। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने चीनी मिलों को नया रूप देने का काम किया। सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। सभी भेदभाव से ऊपर उठकर भाजपा के पक्ष में मतदान करिए। कैराना सीट पर एक-एक वोट को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए कार्य करना है। विकास के कार्यों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, एमएलसी मोहित बेनीवाल, एमएलसी वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, मृगांका सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, रामजीलाल कश्यप, प्रमेंद्र जाटव, विधायक प्रसन्न चौधरी आदि उपस्थित रहे।

lucknow

Apr 16 2024, 19:42

बसपा को कमजोर करने के लिए विरोधियों ने खड़े किए छोटे दल : मायावती

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि सभी दल बसपा को कमजोर करने के लिए छोटे दलों को खड़ा कर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। उनका इशारा नगीना से चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को लेकर था, जो दलित मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। मायावती ने साफ कर दिया कि वह बसपा को हराने के लिए मैदान में हैं, न कि जीतने के लिए इसलिए कोई भी दलित मतदाता अपने वोट का गलत इस्तेमाल न करें।

बसपा प्रमुख मायावती मंगलवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में यूपी के बिजनौर में रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मायावती ने सभी विरोधी पार्टियों को सत्तालोभी बताया। उन्होंने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी से आम जनता परेशान हैं। किसान, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, छोटे व्यापारियों का कोई विकास नहीं हुआ। मायावती ने फ्री राशन योजना पर भी सवाल खड़े किए। बसपा प्रमुख ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा न होने के लिए सपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हम केन्द्र सरकार में बिल लाए थे, जिसे सपा द्वारा फाड़ दिया गया था।

ऐसी दलित विरोधी पार्टी को कभी माफ नहीं किया जा सकता है। मंच से उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो आरक्षण प्राइवेट सेक्टर में भी जारी करेंगे। धर्म के नाम पर मुस्लिमों पर हो रहे उत्पीड़न को रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि हम झूठे वायदे नहीं करते। बसपा घोषणा पत्र में विश्वास नहीं करती बल्कि काम करने में विश्वास करती है। मायावती ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सर्वे, ओपिनियन पोल दिखाकर भ्रम फैलाया जा रहा है। जनसभा स्थल में भीड़ को देखते हुए बसपा प्रमुख खुश नजर आई। उनकी प्रसन्नता शब्दों में व्यक्त हुई। उन्होंने कहा कि आप लोगों के आपार स्नेह को देखकर फिर से विश्वास हो गया है कि बसपा दोनों सीट पर जीत का परचम लहराएगी।

lucknow

Apr 16 2024, 19:41

लखनऊ पुलिस ने अर्थी को दिया कंधा, हिंदू रीति रिवाज से कराया अंतिम संस्कार

लखनऊ। यूपी पुलिस एक तरफ अपराधियों पर कड़ा प्रहार कर रही है तो दूसरी ओर अपनी कार्यशैली से जनता में पुलिस मित्र होने का भी एहसास दिला रही है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना इलाके में देखने को मिला। बीमार पति के अंतिम संस्कार के लिए दर-दर भटक रही महिला का सहारा बनकर पुलिस ने जहां अर्थी को कंधा दिया तो वहीं हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया।

सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बाद लखनऊ पुलिस के इस मानवीय व्यवहार को लेकर हर कोई सराहना कर रहा है।

हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल कॉलेज के पास फूटपाथ पर बबलू तिवारी (48) अपनी पत्नी के साथ कई सालों से रह रहा है। कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थीं। मंगलवार को उसकी बीमारी के चलते मौत हो गई। पति के देहांत के बाद और अंतिम संस्कार के लिए एक भी रुपये हाथ में न होने पर पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल था। इस बीच इसकी जानकारी हजरतगंज थाना के प्रभारी विक्रम सिंह को हुई तो फौरन फोर्स के साथ पीड़िता के पास पहुंचे।

महिला को ढांढस बंधाते हुए अंतिम संस्कार की भी तैयारी करवायी। अकेली महिला के कोई परिवार न होने पर स्वयं इंस्पेक्टर और उनके सहयोगियों ने अर्थी को कंधा दिया। भैसा कुंड में हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ। कंधा देने के दौरान किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दी। पुलिस के इस मानवीय रूप को देखकर चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

lucknow

Apr 16 2024, 16:18

लोसचुनाव : बसपा ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की, डिम्पल के सामने होंगे शिव प्रसाद यादव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बसपा ने मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिम्पल यादव को टक्कर देने के लिए इस चुनावी मैदान में शिव प्रसाद यादव को उतारा है।

बसपा की ओर से मंगलवार की जारी की गई सूची के मुताबिक, मैनपुरी से शिव प्रसाद यादव, बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुलतानपुर से उदराज वर्मा, फर्रूखाबाद क्रांति पाण्डेय, बांदा से मयंक द्विवेदी को बसपा ने टिकट दिया है।

इसी तरह डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह, गाजीपुर से डॉ. उमेश कुमार सिंह, वाराणसी से अतहर जमाल लारी को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

lucknow

Apr 16 2024, 16:17

लोस चुनाव: भाजपा ने देवरिया से शशांक मणि को दिया टिकट, चार विधानसभा सीटों के भी उम्मीदवार घोषित

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दो और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके साथ ही चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

भाजपा की सूची में लोकसभा देवरिया के वर्तमान सासंद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काटकर शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं फिरोजाबाद से सपा के अक्षय यादव के खिलाफ भाजपा के विश्वदीप सिंह चुनाव मैदान में होंगे।

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं। इसके लिए भी भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लखनऊ पूर्व से ओ.पी. श्रीवास्तव भाजपा के उम्मीदवार बनाये गये हैं। यह सीट विधायक आशुतोष टंडन के देहावसान के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर उनके परिवार से किसी को मौका नहीं मिला है। बीजेपी ने ददरौल से अरविंद सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और दुद्धी से श्रवण गौड़ को उम्मीदवार बनाया है।

lucknow

Apr 16 2024, 16:16

यूपी में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा : अखिलेश यादव

लखनऊ। यूपी की जनता ने भाजपा की दिल्ली और प्रदेश में दो बार सरकार चलाने का मौका दिया है। आज जब सामने चुनाव है कि सरकार को अपने काम बताना चाहिए और होर्डिंग लगानी चाहिए, तो वह (नेता, सांसद) गायब हैं। इस बार का लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत हासिल करेगा। यूपी में हमें बड़ा समर्थन मिल रहा है और बीजेपी यहां हारेगी। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

अखिलेश यादव ने मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव के नामांकन कराने से पूर्व सैफई से निकलते हुए एक चैनल से बातचीत की। उन्होंने दावा किया है कि पिछली बार से ज्यादा अंतर से सपा मैनपुरी में जीतेंगे।सपा अध्यक्ष ने बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार से किसान की आय दोगुना करने, दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने, बैंकों के मुनाफा पहुंचाने के साथ-साथ किसानों को राहत देने, खानपान में महंगाई का जवाब जानना चाहती है। इन सवालों को लेकर इस बार के चुनाव में जनता बैंड-बाजा और नगाड़े के साथ इनकी विदाई के लिए तैयार है।

अखिलेश ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की चुनाव की भूमिका के सवाल पर बताया कि पीडीए एक लम्बी लड़ाई है और पीडीए ही भाजपा को हराएगा। नौजवानों की अग्निवीर जैसी टॅम्परेरी नौकरी, पेपर लीक हो रहे इसका भाजपा के पास जवाब नहीं है। जनता के बीच किस सवाल को लेकर जाए। वोट केवल दिल्ली के भरोसे पर लिया जाएगा तो सांसद, नेता किस बात के हैं।उन्होंने चुनाव में डराने और धमकाने की बात सपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा कही जाने के सवाल पर कि भाजपा का स्वाभाविक तरीका है कि डरा-धमका के वोट हासिल किया जाए। इसको इलेक्ट्रोरल बॉण्ड में भी हमने देखा किस तरह से चंदा वसूला गया। परिणाम यह है कि जिन लोगों ने बड़ी रकम दी उससे मुनाफा भी कमाया। जिसका बोझ जनता को सहना पड़ रहा है और उसके चलते भ्रष्टाचार बढ़ा, महंगाई भी बढ़ी है।

अखिलेश ने बड़ा आरोप लगाया कि जो वोटर लिस्ट छापी जाएगी वो दो बनाई जाएगी। इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, फर्रुखाबाद विशेष रूप से लाल कार्ड मशीन आएगी। जो राजनीतिक पार्टियां हैं उन्हें दूसरी लिस्ट दी जाएगी और प्रशासन के पास दूसरी लिस्ट होगी। ताकि वोट प्रभावित हो सके। इसलिए चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराने की चुनौती होगी।नेताजी के बाद पहला चुनाव आपके (अखिलेश यादव) नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी के क्षेत्र में मान-सम्मान की लड़ाई है। मैनपुरी का मार्जन इस बार तीन लाख से और अधिक का होने जा रहा है। जो मंत्री है वह यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते होंगे लेकिन उन्हें काफी मनाकर यहां से उतारा गया है। जनता उनसे पूछेगी कि आपने क्या-क्या मैनपुरी में कार्य कराया और चुनाव में जवाब देगी।

lucknow

Apr 16 2024, 16:15

लखनऊ में पिता ने धारदार हथियार से बेटी को मौत के घाट उतारा

लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।गुडम्बा के मायापुरी कॉलोनी में संजय सिंह अपने सयुंक्त परिवार के साथ रहता है। मंगलवार को यूपी डॉयल 112 पर सूचना दी गयी कि संजय की 14 साल की बेटी पूजा सिंह की मृत्यु हो गयी है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य को जुटाया।पुलिस उप आयुक्त (उत्तरी) ने बताया कि पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि देर रात को पूजा फोन पर किसी लड़के से बात कर रही थी। इसी को लेकर उसका पिता से विवाद हुआ था। पिता ने ही हसिया से अपनी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

lucknow

Apr 16 2024, 16:14

लखनऊ में पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या

लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस उप आयुक्त (उत्तरी) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित दुर्जनपुर गांव में बृजलाल (50) परिवार के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि बृजलाल का छोटा बेटा पिंटू शराब का लती है। सोमवार की शाम को शराब के लिए बेटे ने पिता से पैसे मांगे। इस पर दोनों में कहासुनी हो गयी।

घरवालों ने हस्ताक्षेप कर मामले को शांत करा दिया। इसी वजह से बेटे ने कुल्हाड़ी से वार करके पिता को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपित को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस मामले में अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।